Samsung Galaxy s23 Ultra review: सैमसंग ने लांच किया अपना एडवांस टेक्नोलॉजी पर आधारित स्मार्टफोन!

Samsung Galaxy s23 ultra
4.5/5 - (2 votes)
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Samsung Galaxy s23 Ultra: वर्तमान के टेक्नोलॉजी ने भयंकर रूप धारण कर लिया है। टेक्नोलॉजी और स्मार्टफोन मेकर कंपनियों के आइडियाज का मिश्रण एकदम नेक्स्ट लेवल पर जा रहा है। ऐसे में सैमसंग कंपनी ने अपने एडवांस्ड फीचर्स पर आधारित स्मार्टफोंस लॉन्च करके दुनिया को यह बता दिया है कि वह टेक्नोलॉजी के फील्ड में सबसे आगे है। क्योंकि सैमसंग ही एक ऐसा ब्रांड है जिसने अपने स्मार्टफोंस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बड़े स्तर पर उपयोग किया है।

 ऐसे में सैमसंग कंपनी ने नवीनतम तकनीक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy s23 Ultra को 2023 में लॉन्च किया था। जिसने मार्केट में आते ही तहलका मचा दिया था। इसके लांच होने के पश्चात हर तरफ Samsung Galaxy s23 Ultra की ही बातें की जा रही थी। क्योंकि सैमसंग अपनी सैमसंग गैलेक्सी एस सीरीज में एकदम नेक्स्ट लेवल और उच्च गुणवत्ता वाले कैमरा सेंसर देती है जिस वजह से s सीरीज के स्मार्टफोनस चुटकीयों में बिक जाते हैं। 

अगर आपका भी बजट टाइट है और आप एक बेहद नेक्स्ट लेवल का स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो Samsung Galaxy s23 Ultra आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है चलिए इसके बारे में पूरी डिटेल प्राप्त कर लेते हैं। 

Samsung Galaxy s23 Ultra एक गेम चेंजर स्मार्टफोन 

डीएसएलआर की कैमरा क्वालिटी को फेल करने वाला यह Samsung Galaxy s23 Ultra स्मार्टफोन अधिकतम जूमिंग क्षमता और नेक्स्ट लेवल की उच्च कैमरा गुणवत्ता के साथ आता है। 2023 में जब सैमसंग ने अपनी एस सीरीज में सैमसंग गैलेक्सी s23 अल्ट्रा को शामिल किया तब कंपनी ने अपने तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए थे लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम सैमसंग गैलेक्सी s23 अल्ट्रा के बारे में ही जानने वाले हैं। और जानेंगे कि यह आपके लिए किस प्रकार बेस्ट हो सकता है। 

हालांकि कंपनी द्वारा इसमें शिकायत की कोई जगह नहीं छोड़ी गई है। फोटोग्राफी के मामले में यह एक बेमिसाल है। यदि आप एक फोटो ग्राफर है या फिर एक गेमर, किसी भी प्रकार की परफॉर्मेंस में यह आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगा क्योंकि इसके प्रोसेसर को एकदम नेक्स्ट लेवल की टेक्नोलॉजी पर बताया गया है।  हालांकि कीमत  के मामले में यह थोड़ा महंगा है, लेकिन इसके आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित फीचर्स की तुलना में कीमत कुछ भी नहीं है। 

Samsung Galaxy s23 Ultra detail 

Model name Samsung Galaxy s23 Ultra smartphone 
Processor  क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 gen 3 
डिस्प्ले 6.8 इंच 
Camera quality 200 megapixel, 180 megapixel
Front camera quality 12 megapixel 
Battery capacity 5000 mAh
RAM  8 GB 
Storage  256GB 

Samsung Galaxy s23 Ultra कैमरा स्पेसिफिकेशंस  

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी s23 अल्ट्रा में 200 मेगापिक्सल का हाई क्वालिटी कैमरा सेंसर दिया गया है जो कम लाइट या अधिकतम धूप में भी एकदम नेक्स्ट लेवल की पिक्चर्स क्लिक करने में शानदार है।  इसके द्वारा रिकॉर्ड की गई वीडियो 8K तक की क्वालिटी में आती है। फोटोग्राफी की दुनिया में यह एक गेम चेंजर स्मार्टफोन है।

क्योंकि इसमें कैमरा फीचर्स को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित बनाया गया है जिस वजह से आप क्लिक कीजिए फोटोस को अपने अकॉर्डिंग एडजस्ट कर सकते हैं और फोटोस में से किसी भी प्रकार की कोई अनावश्यक वस्तुओं को सेकंड्स में रिमूव कर सकते हैं। यहां तक की यह स्मार्टफोन 100X की जूमिंग देता है जिसके अनुसार आप अपने घर से ही चंद्रमा को देख  सकते है जो सुनने में काफी कूल लग रहा है। 

फ्रंट कैमरा की बात करें तो उसमें 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो इतनी अच्छी क्वालिटी नहीं देता जितनी इसे देनी चाहिए थी,  और आईफोन 14 प्रो मैक्स की फ्रंट कैमरा क्वालिटी इससे बेहतर है और इस बात पर यह निराश कर देता है। बाकी प्राइमरी कैमरा की क्वालिटी में आपको किसी प्रकार की कोई शिकायत देखने को नहीं मिलेगी, आप इसे किसी भी प्रकार की फोटोग्राफी में यूज़ कर सकते हैं।

Samsung Galaxy s23 Ultra  परफॉर्मेंस 

Samsung Galaxy s23 Ultra स्मार्टफोन में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 प्रोसेसर देखने को मिल जाएगा,बेहतर परफॉर्मेंस वाले प्रोसेसर के कारण इसमें आप हैवी से हेवी गेम भी बड़ी स्मूथली खेल सकते हो और मल्टीटास्किंग जैसे किसी भी काम में यह लेग करने की समस्या का सामना नहीं करने देता। और सबसे अच्छी बात की यह एक पहला स्मार्टफोन है जिसे आप माउस और कीबोर्ड से अटैच करके कई एप्स के मजे ले सकते हो।

Samsung Galaxy s23 Ultra डिस्प्ले स्पेसिफिकेशंस 

सैमसंग गैलेक्सी s23 में 6.8 इंच की फुल एचडी स्क्रीन देखने को मिलती है। जो अधिकतम रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले है। डिस्प्ले के मामले में इसने हमें बिल्कुल भी निराश नहीं किया।  क्योंकि इसमें  हाईएस्ट क्वालिटी की वीडियो देख सकते हैं और वीडियो गेमिंग के द्वारा ग्राफिक्स में किसी प्रकार की कोई कमी देखने को नहीं मिलती। कुल मिलाकर इसकी डिस्प्ले एक नंबर है। सैमसंग गैलेक्सी s23 ultra में आपको 5000 mAh की बैटरी देखने को मिल जाती है। 

कितनी है सैमसंग गैलेक्सी s23 अल्ट्रा की कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सैमसंग द्वारा अपने सैमसंग गैलेक्सी s23 अल्ट्रा की भारतीय मार्केट में कीमत ₹84,400 रखी गयी है। और स्मार्टफोन में आपको 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज देखने को मिल जाती है।
इन्हे भी पड़े –

Oneplus, 16 जुलाई को लॉन्च करने जा रहा है अपना रापचिक Oneplus nord 4 स्मार्टफोन, यहां मिलेगा बिग डिस्काउंट। 

अरे वाह! सैमसंग ने Samsung Galaxy F55 5G के साथ मार दी धमाकेदार इंट्री, क्या है स्मार्टफोन में खास? 

jobsyojana Join Now
Scroll to Top