Royal Enfield Classic 350cc bobber : उचित जानकारी प्राप्त कर अफवाहों को करें दूर, कब होगी यह बाइक लॉन्च?

Royal Enfield Classic 350cc bobber
5/5 - (1 vote)
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

सुपर बाइक्स का दौरा काफी बड़ा है, मार्केट में महंगी से महंगी सुपर बाइक उपलब्ध है जो उनकी परफॉर्मेंस और डिजाइन पर आधारित है। हाई रेटेड सुपर बाइक्स निर्माता कंपनियां एक दूसरे से कड़ी टक्कर में है। क्योंकि ज्यादातर लोग गाड़ी न खरीद कर सुपर बाइक खरीदने का विकल्प चुनते हैं।  ऐसे में बेहद  अट्रैक्टिव डिजाइन और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी पर आधारित फीचर्स के तहत सुपर बाइक्स निर्माता कंपनी (Royal Enfield) रॉयल एनफील्ड  अपनी एडवांस सुपर बाइक  Royal Enfield Classic 350cc bobber (रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 सीसी बॉबर) को लॉन्च करने की तैयारी में जुटी हुई है। सुपर बाइक की कुछ तस्वीरें और जानकारियां लीक हुई हैं जिनके आधार पर हम इसके फीचर्स और कीमत का अनुमान लगा सकते हैं। 

Royal Enfield Classic 350cc bobber superbike 

Royal Enfield काफी समय से अद्भुत और एडवांस टेक्नोलॉजी पर आधारित बाइक्स बनाने के मामले में मार्केट में टिकी हुई है। और  केटीएम जैसी कंपनीयों को टक्कर दे रही है। रॉयल एनफील्ड ने अपनी काफी सुपर बाइकस को भारतीय मार्केट में भी लॉन्च कर रखा है और इन बाइकस ने  काफी बड़े लेवल की बिक्री को अंजाम दिया है।

रॉयल एनफील्ड की सभी बाइक्स का डिजाइन एकदम अलग और यूनिक होता है जो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आता है।  इसका कलर काफी प्रीमियम रखा जाता है। रॉयल एनफील्ड अपने पोर्टफोलियो को बेहतर बनाने के लिए एक और नए सुपर बाइक को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है और इस पर कंपनी  द्वारा काम चल रहा है। 

बाइक की कुछ तस्वीरें लीक हुई है जिन्हें देखकर हम बाइक के बारे में अंदाजा लगा सकते हैं कि इसकी परफॉर्मेंस कैसी होगी और ऑडियंस  से द्वारा किस प्रकार का रिस्पॉन्स मिलेगा। तस्वीरों में इसका हर एक पार्ट बिल्कुल स्पष्ट दिखाई दे रहा है, और यह बाइक बिल्कुल अलग और यूनिक तरीके से डिजाइन की गई है इसका डिजाइन काफी ज्यादा आकर्षक लग रहा है। और इस पर सिर्फ एक ही व्यक्ति बैठ सकता है। अर्थात यह सिर्फ सिंगल राइटिंग के लिए ही बनाई गई है। 

Royal Enfield Classic 350cc bobber detail 

इंजन क्षमता  349 सीसी 
पिक टॉर्क  27 nm
पावर  20 bhp
सिट्स संख्या 
क़ीमत  लगभग 2 लाख रु.
लॉन्चिंग डेट  No idea 
कलर वेरिएंट  No idea 

Royal Enfield Classic 350cc bobber  इंजन स्पेसिफिकेशन 

 कंपनी द्वारा लिखी गई ऑफिशियल जानकारी के मुताबिक  Royal Enfield Classic 350cc bobber  में 349 सीसी, एयर कूल्ड और सिंगल सिलेंडर वाले इंजन का उपयोग किया जाएगा। जो रॉयल एनफील्ड के पिछले मॉडल क्लासिक 350, मिटीयर 350 और हंटर 350 में दिया गया था।  इंजन मुख्यतः 20 bhp की पावर और 27nm का पिक टॉर्क जनरेटर करने की क्षमता रखता है। जो इस बाइक को और भी ज्यादा खतरनाक और जबरदस्त बनाने में मदद करेगा। 

इसमें रीडिंग के लिए एक्स्ट्रा मोड दिए जाएंगे जो रीडिंग अनुभव को दुगना कर देगा। इसमें अन्य राइटिंग सुपर बाइक की तुलना में काफी ज्यादा एडवांस लेवल के फीचर्स होने की संभावना है जो इस बाइक को उन सभी बाइक से अलग बनाएगा जो पहले से ही मार्केट में उपलब्ध है।

कैसा है Royal Enfield Classic 350cc का bobber डिज़ाइन और फीचर्स? 

लीक हुई तस्वीरों में स्पष्ट देखा जा सकता है कि Royal Enfield Classic 350cc bobber का डिज़ाइन Royal Enfield के पिछले मॉडल से काफी ज्यादा मिलता जुलता है। लेकिन फिर भी ऐप हेंगर -हैंडल बार,पहिया से जुड़े रियर फेंडर और पहिए के रिम पर बनी सफेद पट्टी इसको अलग बनाती है।

इसमें सिर्फ एक ही सीट  दी गई है जो काफी ऊपर उठी हुई है और पीछे के टायर पर काफी प्रीमियम मेटेलिक कवर दिया गया है। एक सीट होने के कारण यह रीडिंग की दुनिया में नाम कमाएगी आएगी। 1 सीट होने के कारण यह काफी ज्यादा आकर्षित लग रही है और सीट को ऊपर उठा देना सुंदरता को बढ़ाने का एक कदम है जो बिल्कुल सही उठाया गया है। 

इसका फ्यूल टैंक काफी ज्यादा चौड़ा और मस्कुलर दिखाई दे रहा है जो इसकी सुंदरता को चार चांद लग रहा है।चौड़े और मोटे टायर खूबसूरती को बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं इंजन को देखकर लग रहा है की आवाज काफी खूंखार होगी। जो मार्केट में रोला मचाने और लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए काफी होगी। 

इसमें आपको एलईडी टर्न इंडिकेटर बेहतर डिजाइन के साथ दिए जाएंगे। इंजन से निकलती हुई साइलेंसर पाइप काफी चौड़ी दी गई है जो देखने काफ़ी कूल है। बाइक का चैन सिस्टम साफ दिखाई दे रहा है शायद कंपनी द्वारा इस पर कर लगा दिया जाएगा लेकिन बिना कवर के भी यह काफी बेहतरीन नजर आ रहा है।

बाइक का हैंडल ऑयल टैंक की और ज्यादा और टायर की तरफ से आगे की ओर ज्यादा है जो टायर को आगे खींचने का काम कर रहा है। सीट को देखने पर लगता है की सीट हवा में ही अटकी हुई है जो काफी अटपटी लग रही है लेकिन जो भी है bike एकदम लग्जरी और एक्सपेंसिव फील दें रही है। उम्मीद है कि कंपनी द्वारा इसमें डिस्क ब्रेक दिए जाएंगे और पांच स्पीड गियर बॉक्स सिस्टम  दिया जाएगा।

कब होंगी Royal Enfield Classic 350cc bobber लॉन्च और कितनी होंगी क़ीमत? 

Royal Enfield Classic 350cc bobber को लॉन्च करने की कोई निश्चित तारीख की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है, अर्थात कंपनी द्वारा इसकी सिर्फ तस्वीर ही लीक की गई है और लॉन्चिंग डेट के बारे में कोई चर्चा नहीं की गई है हम अनुमान लगा सकते हैं कि जिस प्रकार से कंपनी द्वारा इस पर काम चल रहा है। उस प्रकार से कुछ ही महीना में (लगभग 3 से 4 महीना में) इसे लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत की बात करें तो लीक तस्वीरों को देखकर लगता है की कीमत लगभग ₹200000 के आसपास रखी जाएगी। 

इन्हे भी पड़े –

KTM ने अपनी दमदार बाइक KTM Duke 125 को भारत में किया लॉन्च, देखे इसके आधुनिक फीचर्स और जानें इसकी कीमत

Bajaj platina 100 review: माइलेज सुनकर पैरों तले जमीन खिसक जाएगी, पुरानी बाइक को बेचने के लिए हो जायेंगे तैयारी!

jobsyojana Join Now
Scroll to Top