आज हम आईफोन 15 प्रो मैक्स और सैमसंग s24 अल्ट्रा में अंतर की बात करेंगे जो कंपनियों के लेटेस्ट और सबसे महंगे फोंस हैं हम इस आर्टिकल के जरिए जानेंगे कि दोनों में से कौन सा फोन बेस्ट है हालांकि दोनों फोंस में एडवांस लेवल की टेक्नोलॉजी और प्रीमियम डिज़ाइन का उपयोग किया गया है।
IPhone 15 Pro Max vs Samsung s24 Ultra: अगर दुनिया भर के सबसे टॉप स्मार्टफोंस की बात की जाए तो लिस्ट के नंबर 1 व नंबर 2 पर आईफोन बनाने वाली एप्पल कंपनी और सैमसंग कंपनी ही आएगी! क्योंकि आईफोन बनाने वाली एप्पल कंपनी और सैमसंग कंपनी अपने स्मार्टफोंस में एडवांस टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए सिक्योरिटी का बहुत ज्यादा ध्यान रखती है। जिस कारण से इसे लोगों द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है और दूसरा कारण इनमें एडवांस लेवल का डीएसएलआर को फेल करने वाला कैमरा दिया गया है इसी कारण से यह दुनिया भर में प्रचलित है।
एप्पल और सैमसंग कंपनी द्वारा लांच किए जाने वाले प्रॉडक्ट्स लॉन्च होते ही ट्रेडिंग में आ जाते हैं और हर तरफ उनके प्रोडक्ट्स की बात ही होती है और यह खूब चर्चा में रहते हैं चाहे वह इन कंपनियों के लैपटॉप हो, आईपैड हो या फोन हो। दुनिया भर की जनता द्वारा एप्पल और सैमसंग कंपनी के सभी प्रोडक्टस पर हद से ज्यादा ट्रस्ट किया जाता है।
ऐसे में आज हम आईफोन 15 प्रो मैक्स और सैमसंग s24 अल्ट्रा में अंतर की बात करेंगे जो कंपनियों के लेटेस्ट और सबसे महंगे फोंस हैं हम इस आर्टिकल के जरिए जानेंगे कि दोनों में से कौन सा फोन बेस्ट है हालांकि दोनों फोंस में एडवांस लेवल की टेक्नोलॉजी और प्रीमियम डिज़ाइन का उपयोग किया गया है। दोनों फोंस के कैमरे धांसू क्वालिटी है। और दोनों की बॉडी बनाने के लिए टाइटेनियम का उपयोग किया गया है। तो दोनों में आखिरकार अंतर क्या है? और कौन सा दोनों में से बेस्ट है? चलिए इस पर चर्चा करते हैं।
IPhone 15 Pro Max vs Samsung s24 Ultra प्रोसेसर डिटेल?
आपकी जानकारी के लिए बता दे की आईफोन 15 प्रो मैक्स के प्रोसेसर को A17 बायोनिक चिपसेट और Samsung s24 Ultra के प्रोसेसर को क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 जेन 3 से लेस किया गए है हालांकि दोनों ही फोन परफॉर्मेंस के मामले में गजब के है। कंपनी द्वारा आईफोन 15 प्रो मैक्स को 8GB रेम और 256 बीबी,512gb और 1tb स्टोरेज के साथ लांच किया गया है इसके विपरीत सैमसंग s24 अल्ट्रा को 8GB रैम और 12 जीबी रैम के दो वेरिएंट को 256 जीबी, 512 जीबी और 1tb स्टोरेज के साथ लांच किया गया है जिनके प्राइस अलग-अलग है।यदि बैटरी की बात करें तो आईफोन 15 प्रो मैक्स में 4441 mAh की बैटरी और सैमसंग s24 अल्ट्रा में 5000 mAh की बैटरी दी गई है।
IPhone 15 Pro Max vs Samsung s24 Ultra डिजाइन डिटेल?
यदि आईफोन 15 प्रो मैक्स और सैमसंग s24 अल्ट्रा की डिजाइन की बात करें तो इन दोनों फोंस की डिजाइन काफी ज्यादा अट्रैक्टिव और शानदार है ।दोनों की बॉडी को टाइटेनियम बॉडी से बनाया गया है। सैमसंग s24 अल्ट्रा की बॉडी काफी समतल है लेकिन सैमसंग s24 अल्ट्रा आईफोन 15 प्रो मैक्स की तुलना में काफी बड़ा और चौड़ा है। दोनों ही फोंस के कैमरा सेटअप काफी प्रीमियम लुक देते हैं।
कंपनियों द्वारा दोनों ही फोंस को चार कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसमे से यदि आईफोन 15 प्रो मैक्स के कलर वेरिएंट की बात करें तो इसे टाइटेनियम वाइट,टाइटेनियम ब्लैक,ब्लु टाइटेनियम और नेचुरल टाइटेनियम कलर्स के साथ उतारा गया है और इसके विपरीत सैमसंग s24 अल्ट्रा को टाइटेनियम ग्रीन,टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम येलो और टाइटेनियम वायलेट कलर में लॉन्च किया गया है। सैमसंग s24 में नोच नहीं दिया गया है लेकिन iphone 15 प्रो मैक्स में नोच दिया गया है।
IPhone 15 Pro Max vs Samsung s24 Ultra कैमरा स्पेसिफिकेशंस?
यदि आईफोन 15 प्रो मैक्स और सैमसंग s24 अल्ट्रा के कैमरा स्पेसिफिकेशंस में अंतर की गणना की जाए तो यह काफी मुश्किल साबित हो सकता है क्योंकि दोनों ही फोन कैमरा क्वालिटी के तहत एडवांस्ड लेवल की टेक्नोलॉजी लेकर आए हैं। लेकिन फिर भी इनके कैमरा स्पेसिफिकेशंस में कुछ अंतर है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि s23 और s24 का कैमरा सेटअप एक ही जैसा है दोनों में चार कैमरा दिए गए हैं जिसमें 50 मेगापिक्सल का 5x ऑप्टिकल जूम प्राइमरी कैमरा दिया गया है और इसमें टेलिफोटो कैमरा भी है जो 3X जूमिंग को सपोर्ट करता है इसके अलावा इसमें वाइट,अल्ट्रा वाइड और फ़्रंट कैमरा भी दिया गया हैं। फ्रंट कैमरा हाई क्वालिटी की वीडियो कॉलिंग और सेल्फी एक्सपीरियंस देता है।
वहीं अगर आईफोन 15 प्रो मैक्स के कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें मेन कैमरा जिसे प्राइमरी कैमरा कहते है 48 मेगापिक्सल का है इसके अलावा इसमें अल्ट्रा वाइड 12 मेगापिक्सल का कैमरा और 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा जो 5x ऑप्टिकल जूमिंग को सपोर्ट करता है दिया गया है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके विपरीत सैमसंग s24 अल्ट्रा में हाई रेजोल्यूशन मिलती है। लेकिन आईफोन 15 प्रो मैक्स दोबारा क्लिक की गई फोटोस डीएसएलआर के टॉप मॉडल को भी फेल करती है।
IPhone 15 Pro Max vs Samsung s24 Ultra की कीमतें?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईफोन 15 प्रो मैक्स के 1tb स्टोरेज के वेरिएंट को भारतीय मार्केट में 1,99,900 रु. में लॉन्च किया गया है वही सैमसंग s24 अल्ट्रा को 1,60,000रु. के प्राइस में लॉन्च किया गया है। आप अपने बजट के अनुसार दोनों में से कोई भी फोन ले सकते हैं दोनों ही फोंस एडवांस्ड टेक्नोलॉजी पर आधारित है और इसमें काफी ज्यादा नेक्स्ट लेवल के फीचर्स दिए गए हैं। आपका बजट टाइट है तो आप आईफोन 15 प्रो मैक्स के ऑप्शन को चुन सकते हैं अन्यथा आप सैमसंग s24 अल्ट्रा चुन सकते हैं जो काफी ज्यादा बेस्ट रहेगा जिनके पास बजट कम है उनके लिए।